किसी भी गुप्त रोग से परेशान हैं तो ये दवा आपके लिए है रामबाण

दोस्तों आज के समय बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें कोई न कोई गुप्त रोग  
की समस्या है कई लोग अपने गुप्त रोग का उपचार करते हैं किसी घरेलु नुस्खे से या किसी दवा से कुछ को अच्छे परिणाम मिलते है लेकिन सभी को अच्छे परिणाम नही मिल पाते हैं अगर गुप्त रोग की समस्या लम्बे समय से है तो ठीक होने में समय ज्यादा लग जाता है लेकिन कई लोग ऐसे है जो अपनी गुप्त रोग से काफी परेशान रहते हैं हमेशा अपने गुप्त रोग के बारे में सोचते रहते हैं की कैसे इससे जल्दी से ठीक किआ जाये उन्हें लगता है उनका जीवन नरक बन गया है लेकिन आप बिलकुल चिंता न करें आज मैं आपको एक ऐसी दवा के बारे में बतऊंगा जिससे आपकी गुप्त रोग की समस्या बिलकुल ठीक हो जाएगी चाहे आप किसी भी गुप्त रोग से परेह्सान क्यूँ न हों जैसे धातु रोग , स्वपन्दोश , चिपचिपा पानी निकलने की समस्या , शीघ्रपतन , लिंग में तनाव सही से नही होना , शुक्राणु की कमी , वीर्य का पतलापन , सम्भोग की इच्छा नही होना , उत्साह में कमी ,  लिंग में ढीलापन , पतलापन , हस्तमैथुन के कारण आई कमजोरी दोस्तों इन सभी में आपको अगर कोई भी समस्या है तो आपकी समस्या बिलकुल ठीक हो जाएगी आप पूरे परहेज के साथ 3 महीने दवा का इस्तेमाल करें 

दवा का नाम

दोस्तों दवा का नाम है Yohimbinum Q  दोस्तों ये एक होम्योपैथिक दवा है ये दवा आपको होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी या आप ऑनलाइन ले सकते हैं ये दवा अलग अलग  होम्योपैथिक कंपनी बनाती है जैसे DR. Reckeweg , SBL , Willmar Schwabe India आप किसी भी एक कंपनी की दवा का आप इस्तेमाल कर सकते हैं 

दवा इस्तेमाल करने का तरीका

दोस्तों दवा का इस्तेमाल आपको सुबह दोपहर और शाम को करना है खाना खाने से अध घंटा पहले या बाद 15 बूँद ¼  कप सामान्य पानी में डालकर अच्छे से मिला लें और घूंट घूंट करके पी लें दोस्तों  ¼ कप मतलब लगभग आपको 60 ml पानी में दवा डालकर इस्तेमाल करना है घर में जो चम्मच है उससे आप 12  बार  पानी डालेंगे तो 60 ml हो जायेगा ये होम्योपैथिक दवा है इसका कोई भी साइड इफ़ेक्टस नही है जैसे मैंने बताया है आप वैसे ही दवा का इस्तेमाल करें आपको पूरा लाभ मिलेगा और आपकी समस्या बिलकुल जड़ से ठीक होगी  एक चीज का ख़ास ध्यान रखें दवा लेने से आधा घंटा पहले या बाद कुछ खाना पीना नही है हाँ आप थोडा सामान्य ठंडा पानी पी सकते हैं दवा लेने से पहले ये जरूर ध्यान रखें की आपके मुहं में किसी भी खाने की चीज का स्वाद नही रहना चाहिए इसलिए दवा लेने से पहले सामान्य जल से अच्छे से कुल्ला कर लें ताकि मुह अच्छे से साफ़ हो जाए आप दवा लेने से पहले ब्रश बिलकुल न करें नही तो फिर टूथपेस्ट का स्वाद आ जायेगा इसलिए सिर्फ सामान्य पानी से ही कुल्ला करें और दवा कांच के कप में ही इस्तेमाल करें 

 जरूरी परहेज का पालन करें

दोस्तों अगर आप वास्तव में ठीक होना चाहते हैं तो परहेज का पालन पूरी ईमानदारी से करें सबसे जरूरी परहेज है हस्तमैथुन दोस्तों हस्तमैथुन बिलकुल न करें अगर आप ये करते रहेंगे तो इसके कारण दवा अच्छे से असर नही करेगी इसलिए इसे न करें और अश्लील तस्वीर और वीडियो न देखें अपने मन पर काबू रखें और अश्लीलता से बिलकुल दूर रहें दोस्तों खाने पीने में कुछ जरूरी परहेज का पालन करें वैसा खान बिलकुल न खायें जिसकी प्रकृति गर्म होती है जिसकी तासीर गर्म है मैं जरूरी परहेज बताता हूँ मांस मछली अंडा ज्यादा तला भुना चीज ज्यादा मिर्च मसाला मैदा से बना चीज खट्टी चीज फ़ास्ट फ़ूड चाय कॉफ़ी कोल्ड ड्रिंक्स लहसुन मसूर दाल और किसी भी तरह का नसा न करें आप पूरे परहेज का पालन करके दवा का इस्तेमाल करें आपकी समस्या बिलकुल ठीक हो जाएगी 3 महीने के अन्दर आप पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेंगे धन्यवाद 

Comments